Grow your YouTube views, likes and subscribers for free
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

तालाब/पार्क/आबादी/ग्राम सभा की जमीन से ऐसे हटवाएं अवैध कब्जा!ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करें?

Follow
Pradeep Legal Help

ऐसे करें शिकायत 100% कार्यवाही होगी प्रधान जाएगा जेल!
हम सभी जानते है, कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की 60 से 70 प्रतिशत जनसँख्या गांवों में निवास करती है | भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 के अंतर्गत पंचायती राज का प्रावधान किया गया है, इसी के अंतर्गत ग्राम सभा और ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है | प्रत्येक गाँव का एक मुखिया होता है, जिसे हम ग्राम प्रधान या सरपंच कहते है | प्रत्येक गाँव में ग्राम प्रधान की बहुत ही अहम् भूमिका होती है, क्योंकि पूरे गाँव के विकास की जिम्मेदारी इन्ही पर होती है |

गाँव के विकास तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपये दिए जाते है | ऐसे में यदि प्रधान द्वारा इस धन का दुरूपयोग किया जाता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते है | यदि आप भी ग्राम प्रधान की शिकायत करना चाहते है और आपको इसके बारें में जानकरी नहीं है, तो ग्राम प्रधान (सरपंच) की शिकायत कैसे करे, हेल्पलाइन नम्बर और कार्य लिस्ट देखनें के बारें में आपको वीडियो में पूरी जानकारी विस्तार से दे रहा हूँ
   
ग्राम पंचायतों में किसी भी प्रकार के होनें वाले विकास कार्य की जिम्मेदारी प्रधान और पंचों की होती है और इसके लिए सरकार द्वारा लाखों रूपये दिए जाते है | कई बार प्रधान इस सरकारी धन का उपयोग विकास कार्यों में न कर धन का गबन करनें लगते है| उदाहरण के लिए गाँव में एक 200 मीटर की सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है और प्रधान नें इसका प्रस्ताव अपनी कार्य योजना में दिखाकर धन का आहरण कर लिया है।
सीसी रोड का निर्माण भी कराया परन्तु सीसी रोड के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर धन का गबन कर लिया परन्तु सरकारी दस्तावेजों पर रोड निर्माण में बेहतर सामग्री के उपयोग का विवरण दिया गया | इसी प्रकार अनेको विकास कार्य जैसे गाँव में नालियों का निर्माण, रोड लाइट, खड़जा निर्माण आदि कार्यों में धन का गबन किया गया है |

गाँव के लोग इस बात से भली भांति परिचित है, परन्तु उन्हें इस बात की जानकारी नही होती है, कि आखिर वह क्या कर सकते है | हालाँकि सरकार नें इस प्रकार की शिकायतों के लिए ऑनलाइन पोर्टल और हेल्प लाइन नंबर की व्यवस्था की है, जिसकी सहायता से आप सीधे शिकायत कर सकते है | इसके आलावा और भी अन्य तरीके है |

ग्राम प्रधान का पद बहुत ही जिम्मेदारी का पद होता है और स्वाभाविक सी बात है, कि प्रधान पर आरोप लगानें से पहले आपके पास पक्का सबूत या साक्ष्य होना चाहिए | चूँकि वर्तमान में कोई भी नागरिक अपनें गाँव में कराये जानें वाले कार्यों तथा उस पर खर्च किये गये धन के विवरण का ब्यौरा घर बैठे ऑनलाइन (www.Planplus.gov.in) पर देख सकते है और यदि विवरण में कोई धांधली है, तो यह एक प्रमाण के रूप में उपयोग किया जा सकता है |

प्रमाण एकत्र करनें का दूसरा तरीका यह है, कि आप आरटीआई (RTI) के माध्यम से प्रधान से डायरेक्ट पूँछ सकते है, कि गत वर्ष में सरकार द्वारा आपको कितनी धनराशि मिली है और आपने इस धन को गाँव के किसकिस विकास कार्य में खर्च किया है | इस पर प्रधान को लिखित रूप से विकास कार्य या अन्य कार्यों में खर्च किये गये धन का विवरण दिया जायेगा, जो कि आपके पास एक लिखित प्रमाण होगा और इस प्रमाण के आधार पर आप अपनें जिले के जिलाधिकारी से शिकायत कर सकते है |

जिलाधिकारी से शिकयत करनें के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी, जिसमें उनके द्वारा कराये गये कार्यों का विवरण में कुछ और दिखाया गया है जबकि मौके पर वह कार्य पूर्ण रूप से किया ही नही गया है आदि|  आप यह एप्लीकेशन और साथ में आरटीआई द्वारा प्राप्त साक्ष्य लेकर जिलाधिकारी महोदय के पास अकेले या गाँव के कुछ लोगो को लेकर भी जा सकते है, साथ में अपना आधार कार्ड भी ले जाये ताकि यह प्रमाणित हो सके कि आप उसी गाँव के निवासी है | 

जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान आप अपनी सभी बातों को विस्तार से बताये और साक्ष्य भी दिखाए | यदि जिलाधिकारी आपकी बात से सहमत होते है, तो वह एक टीम का गठन करेंगे ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके | जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम में मुख्यतः इन लोगो को शामिल किया जाता है, जिसका विवरण इस प्रकार है

ग्राम प्रधान की शिकायत हेतु आप प्लान प्लस की वेबसाइट www.planningonline.gov.in पर जाकर कर सकते है | इसके आलावा आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर काल कर डायरेक्ट शिकायत कर सकते है |  

कानून की जानकारी के अभाव में लोगों के घर तबाह हो जाते हैं,लोगों की लाईफ खराब हो जाती है,लाखों रुपये लोग उनसे ठग लेते हैं फिर भी सही कानूनी सलाह न मिलने के चलते उनको न्याय नही मिल पाता है ऐसे लोग बहुत छोटी सी राशि 200 रु0 मात्र 9919596772 Google pay/Phone Pay पर जमा करके इसी नम्बर पे WhatsApp मैसेज करके किसी भी कानूनी सलाह के लिए समय ले सकते हैं निश्चित तौर पे आप को मदद जरूर मिलेगी थाने के दलालों से सावधान रहें उनके कहने पर आप किसी को भी कोई पैसा बिल्कुल भी न दें।
#gram_pradhan_ki_sikayat_kaise_kre
#gram_pradhan_ko_sbak_kaise_sikhaye
#gram_pradhan_ki_sikayat_ke_liye_helpline_namber
#gram_pnchayat_ka_kam_kaise_chek_kre

posted by oreo5l21