Learn how to get Free YouTube subscribers, views and likes
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

day_03 ll श्री चंद्रेश्वर सोमेश्वर शिवमहापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा जी (फिरोजाबाद) उत्तर प्रदेश

Follow
Ankita shiv bhakti

day_03 ll श्री चंद्रेश्वर सोमेश्वर शिवमहापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा जी (फिरोजाबाद) उत्तर प्रदेश #pandit_pradeep_ji_mishra #chandreshvar #someshvar #shivmahapurankatha #panditpradeepmishraji #sihorewale #guruji #live #katha #upay # शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री चंदेश्वर सोमेश्वर शिव महापुराण कथा पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी (फिरोजाबाद) उत्तर प्रदेश शरद पूर्णिमा 2024 पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी इस दिन महालक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती है और अपने भक्तों पर धन की देवी कृपा बरसाती हैं शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की चांदनी से पूरी धरती सरोवर रहती है और अमृत की बरसात होती है शरद पूर्णिमा को (कोजागिरी पूर्णिमा) के नाम से भी जाना जाता है कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा धरती पर अमृत की वर्षा करता है शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है और मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा और व्रत करने का विधान है ऐसी मान्यता है कि इन शुभ कार्यों को करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और घर में सुख शांति का वास होता है माना जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात आकाश से अमृत किरण धरती पर गिरती है इन अमृत के गिरने से कई बीमारियों को खत्म करने की क्षमता होती है यही वजह है कि शरद पूर्णिमा की रात को अपने घर की छत पर खीर रखकर उसे अगले दिन खाते हैं हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा की रात को काफी खास माना गया है क्योंकि इस रात में चंद्रमा 16 कलाओं से पूर्ण रहते हैं इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है शरद पूर्णिमा 2024 इस बार 16 अक्टूबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा

posted by Tearoomu4