Delhi police demanded bribe for Passport verification. #delhipolice
एक कहानी सुनाता हूं,
मैंने दिल्ली में पासपोर्ट के लिए एप्लाई किया था. सब ठीक चल रहा था.
दिल्ली पुलिस के हाथों वेरिफिकेशन होना था. पुलिस आई, सभी कागजों का मिलान किया. चलते हुए उन्होंने मुझसे कुछ पैसे मांगे.
मैंने नहीं दिए. कल पासपोर्ट ऑफिस से आए एक मेल में मेरा पुलिस वेरिफिकेशन रिजेक्ट कर दिया गया.
बाकी आप सब भारत के नागरिक खुद समझदार हैं.
#DelhiPolice