Grow your YouTube channel like a PRO with a free tool
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

हरसिद्धि माता मंदिर उज्जैन | Explore The Divine Splendour At Harsiddhi Mata Temple In Ujjain-Watch

Follow
Dr.satsangis Food Darshan spiritual travel Vlog

हरसिद्धि माता मंदिर उज्जैन, मध्य प्रदेश में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक है। जब भगवान विष्णु ने देवी सती के शरीर को 51 टुकड़ों में काट दिया था, तब सती माता की कोहनी यहीं गिरी थी। हरसिद्धि माता मंदिर भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है और महाकालेश्वर मंदिर से सिर्फ 600 मीटर की दूरी पर है।

Harsiddhi Devi Temple : माता के इस शक्तिपीठ पर राजा विक्रमादित्य ने 11 बार चढ़ाए थे अपने शीश

देवी सती के जहांजहां पर अंग, आभूषण आदि गिरे वह स्थान शक्तिपीठ बन गया. ऐसा ही पावन शक्तिपीठ उज्जैन में हरसिद्धि माता के नाम से स्थित है, जहां पर माता की कोहनी गिरी थी. महाकाल की नगरी में स्थित इस चमत्कारी शक्तिपीठ का पौराणिक महत्व जानने के लिए watch us now share subscribe

Dr manish satsangi hosting you….dr Satsangis vlog

यहां गिरी थी माता की कोहनी

मान्यता है कि जिस स्थान पर देवी सती की कोहनी गिरी थी, वह उज्जैन के रुद्रसागर तालाब के पश्चिमी तट पर स्थित है. हरसिद्धि देवी के मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें देवी का कोई विग्रह नहीं है, बल्कि सिर्फ कोहनी ही है, जिसे हरिसिद्धि देवी के रूप में पूजा जाता है. मंदिर के मुख्य गर्भगृह में माता हरसिद्धि के आसपास महालक्ष्मी और महासरस्वती भी विराजित हैं.

उज्जैन हरसिद्धि माता मंदिर दर्शन और आरती का समय हरसिद्धि माता मंदिर उज्जैन के खुलने और बंद होने का समय सुबह: 5:00 बजे 12:00 बजे और शाम: 4:00 बजे 9:00 बजे है।

posted by ptimousseeh