Secret sauce that brings YouTube followers, views, likes
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

सुमाड़ी गांव का इतिहास II गौलक्ष से सुमाड़ी केंसे बना? II एक 𝗲𝗱𝘂𝗰𝗮𝘁𝗲𝗱 गांव की कहानी II HimalayanJogi

Follow
HIMALAYAN JOGI

एशिया के बड़े गांवों में शुमार सुमाड़ी अंग्रेजों के समय से ही समृद्ध इतिहास समेटे हुए है। सुमाड़ी से छह से अधिक आईएएस के साथ ही 12 पीसीएस और कई डॉक्टर सुमाड़ी से निकले हैं। इतना ही नहीं, प्रथम विश्वयुद्ध में महामारी के संकट से हजारों लोगों को उबारने में बेहतर कार्य के लिए राय साहब का खिताब पाने वाले डा. भोलादत्त काला भी सुमाड़ी गांव के ही हैं।
राजकालीन व्यवस्था के समय श्रीनगर जब गढ़वाल की राजधानी रही, तब से ही सुमाड़ी का नाम चर्चाओं में रहा है। कुली बेगार के खिलाफ आगे आए दादा पंथ्या ने अग्निकुंड में आत्मदाह किया था और वह भी सुमाड़ी के थे। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व प्रधान संपादक श्यामाचरण काला सहित राष्ट्रीय पत्रों के बड़े पदों पर आसीन 24 पत्रकार, 14 उपजिलाधिकारी तथा 50 विभागों में निदेशक पद पर कार्य कर रहे अधिकारी इस गांव में जन्मे हैं।

सुमाड़ीवासी आज भी बड़े मान के साथ पंथ्या दादा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। प्रतिवर्ष होने वाले इस पिंडदान कार्यक्रम में सामूहिक रूप से पितरों की आत्मा की शांति के लिए समारोह आयोजित किया जाता है।

राजशाही के खिलाफ आंदोलन, बलिदान के आपने कई किस्से सुने होंगे. जो आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं. ऐसी ही एक अमिट गाथा आज भी पहाड़ों में गूंजती है. यह कहानी 17वीं सदी की है. उस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में राजा मेदनी शाह का आधिपत्य था, गांवों के ग्रामीण विभिन्न करों के बोझ तले दब रहे थे, लोगों का शोषण हो रहा था. इस बीच एक युवा असहमति का हाथ खड़ा करते हुए राजशाही के विरूद्व मोर्चा खोल अग्नि कुंड में कूद अपने प्राणों की आहुति दे देता है. जिस बलिदानी युवक को आज भी लोग ‘’पंथ्या दादा’ के नाम से जानते हैं.

पंथ्या दादा के पक्ष्वा (पूर्वज) विमल काला बताते हैं कि 15वीं सदी के दौरान जब राजा अजयपाल ने राजधानी देवलगढ़ बनाई तो सुमाड़ी गांव काला क्षेत्र के ब्राह्मणों को दान में दिया था. यह गांव कर मुक्त था, लेकिन समय के साथ राजा के कई अधिकारी इस व्यवस्था से खुश नहीं थे. ऐसे में राजा मेदनी शाह को सुमाड़ी गांव में भी स्यूंदी व सुप्पा कर लगाने का फरमान जारी कर दिया.
विमल काला जानकारी देते हुए बताते हैं कि राजशाही द्वारा सुमाड़ी गांव के लोगों पर कर लगाया गया तो गांव वालों द्वारा इसका विरोध किया गया. जिसके बाद राजा ने ‘रोजा’ लागू कर दिया. यानि कर न दिये जाने पर दंड स्वरूप गांव वालों को प्रतिदिन एक परिवार से बलि देने का फरमान जारी कर दिया. इसके लिए सुमाड़ी गांव में राजा के सैनिकों ने गौरा देवी मंदिर के पीछे खेत में एक गड्डा खोदा जहां आग की धुनी लगाई गई. राजा का आदेश था कि बोरे में बंद कर व्यक्ति को आग के हवाले किया जाए, जिससे कि दहशत में अन्य ग्रामीण कर देने के लिए मान जाएं. इसमें सबसे पहले जिस परिवार के एक सदस्य को अपने प्राणों की आहुति देनी थी, वह पंथ्या काला का परिवार था.
उस दौरान पंथ्या काला अपनी बहन के यहां श्रीनगर गढ़वाल के निकट फरासू में रहते थे, जिस दिन राजा द्वारा यह फरमान जारी किया गया. उस समय पंथ्यां जंगल में जानवरों को चरा रहे थे, अचनाक यहां पथ्यां की आंख लगी और उन्हें सपने में गौरा देवी ने दर्शन देकर पूरा घटनाक्रम बताया व तत्काल सुमाड़ी गांव निकलने के लिए निर्देशित किया. पंथ्या ने भी जानवरों को घर छोड़ बहन से इजाजत लेकर सुमाड़ी की ओर रात को ही निकल पड़ा. जब देर रात पंथ्या सुमाड़ी गांव पहुंचे तो यहां उन्होंने अपने बड़े भाई व भाभी से मुलाकात की और उन्हें प्राणों की आहुति न देने के लिए कहकर खुद आत्मदाह करने की बात कही. दरअसल पंथ्या काला जब छोटे थे, तब ही उनके माता पिता का देहांत हो गया था. वह अपने भाई व चाची की परवरिश में ही बड़े हुए.

राजशाही के खिलाफ उठाई आवाज

विमल काला बताते हैं कि अगले दिन पंथ्या काला सुबहसुबह नहा धोकर गौरा देवी की पूजा करने के बाद उस स्थान पर चले गया, जहां अग्निकुंड में जान देनी थी. पंथ्या काला ने वहां ग्रामीणों को राजशाही के तुगलकी फरमान के खिलाफ आवाज उठाने की बात कहते हुए अग्निकुंड में कूद मार दी. यह दुश्य देखते ही पंथ्या काला की चाची भद्रा देवी भी पीछेपीछे कुंड में कूद गई. थोड़ी देर बाद पंथ्या काला की दोस्त मुक्ती बहुगुणा ने भी कुंड में कूद मारकर जान दे दी. पलभर में आग की तरह यह खबर हर जगह फैल गई. राजदरबार में भी एक साथ तीन लोगों के आत्मदाह की सूचना से राजा को भी बगावत का भय सताने लगा. ऐसे में राजा ने फरमान वापस लेते हुए गांव को कर मुक्त कर दिया. साथ ही प्रतिवर्ष पंथ्या दादा समेत अन्य बलिदानियों की पूजा राज परिवार की ओर से कराने का वचन दिया. आज भी गढ़वाल क्षेत्र में पंथ्या दादा का नाम सम्मान व आदर के साथ लिया जाता है.

#uttarakhand,#uttarakhandtourism, #Gauradevi #sumari #richcilture
#richvillageuttrakhand #himalayanjogi #paurigarhwal #villagelife #khirsu #garhwalhimalaya #shrinagargarhwal #history #garhwalhistory #britishgarhwal #panthyadada
#panthyakala #garhwalhistory #uttrakhandtourism #NITsumari
#uttrakhandtour
#uttrakhandibloger
#uttrakhandilifestyle
#pahadiculture
#garhwalsamrat
#travel
#garhnaresh
#devalgarh
#52garh
#sumari,#sumadivillage,#paurigarhwal,#uttarakhandrituals,#ritiriwaaj,#NITsumari,Solotraveller

posted by befugenjj