Secret sauce that brings YouTube followers, views, likes
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

LDC Patwari School lecturer सहित सात सरकारी नौकरियां हासिल करने वाले युवा का पूरा इंटरव्यू

Follow
Talks with BMR

Jay Prakash Bishnoi's Biography | Talk with BMR | Biraj Mohan Ramawat |

आज के शो में ऐसे शख्स से रूबरू होने का अवसर मिला, जो युवा के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। हम बात कर रहें बीकानेर में एक गरीब परिवार से तालुक रखने वाले जयप्रकाश बिश्नोई की। जयप्रकाश बिश्नोई ने बहुत कम समय में अब तक सात सरकारी नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें एलडीसी, पटवारी, रीट, सेकेंड ग्रेड टीचर, फिर थर्ड ग्रेड टीचर जिसमें ऑल इंडिया सेकेंड रैंक रही, इसके अलावा सब इंस्पेक्टर, केन्द्रीय विद्यालय (केवीपीएस), अब फस्र्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम आया है, जिसमें जयप्रकाश का सिलेक्शन हुआ है। शो के होस्ट बृजमोहन रामावत ने जयप्रकाश के निजी व उनके संघर्षशील जीवन के बारे में जाना। इस दौरान जयप्रकाश ने बताया कि उनके समाज के जसरासर निवासी आईपीएस प्रेमसुख डेलू से प्रेरित होकर तैयारी शुरू की। नतीजन आज तक सात सरकारी नौकरियां हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुरू से सपना था कि टीचिंग लाइन में जाना है, आज वह सपना पूरा हो गया। इस दौरान अन्य विभागों की नौकरियों मिली, लेकिन किसी को जोईन नहीं किया तो किसी को कोई कारणवश छोडऩा पड़ा। शो में जयप्रकाश ने बताया कि उन्होंने किस प्रकार और कैसे तैयारी की। साथ ही तैयारी के दौरान किनकिन चीजों का त्याग करना पड़ा। सोशल मीडिया का कितना उपयोग किया, इस पर जयप्रकाश ने अपनी बात रखी।


टॉक विद बीएमआर के प्रस्तुतकर्ता बृजमोहन रामावत साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि की अपनी जड़ों से सतत जुड़ाव के बावजूद सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों पर पैनी नजर रखने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं। बृजमोहन रामावत को उनकी संवेदनशीलता, सहजता और विषय पर पकड़, भीड़ से एक अलग पहचान देती है।

लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक श्री बृज मोहन रामावत का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में बीकानेर जिले के एक बहुत ही छोटे से गांव बासी बरसिंहसर में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने परिस्थितियों से हार मानने के बजाय हिम्मत और लगन के साथ मेहनत का रास्ता चुना। असंभव शब्द तो बृजमोहन जी के शब्दकोश में है ही नहीं। वो एकबार जो सपना देख लेते हैं तो फिर उसे साकार करके ही मानते हैं। लॉयन एक्सप्रेस उनके इसी जुनून की सफल परिणीति है। आज लॉयन एक्सप्रेस पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठतम और सफलतम पोर्टल्स में से एक है। जरूरतमंद लोगों की सहायता को सदैव तत्पर श्री बृजमोहन रामावत स्वयं एक बहुत ही अच्छे वक्ता, लेखक और पत्रकार हैं तथा अपनी सादगी और सहजता के लिए जाने जाते हैं।

पत्रकारिता बृजमोहन रामावत के लिए कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि समाज में सबसे पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने और राष्ट्र की उन्नति में सहयोग देने का माध्यम भर है। देश की आधी आबादी यानी मातृशक्ति एवम् समाज में पीड़ित व शोषित बच्चों पर उनके कई आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग लपेट हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के पुरजोर समर्थक बृजमोहन रामावत एक संस्कारी और अनुशासित समाज के पैरोकार हैं।
समय के साथ चलने वाले बृजमोहन रामावत नवाचार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और टॉक विद बीएमआर उसी का परिणाम है।
टॉक विद बीएमआर का उद्देश्य बिना किसी पूर्वाग्रह के समाज को दिशा देने वाले विषयों और व्यक्तियों से आपका परिचय कराना है ताकि आप भी राष्ट्र उत्थान के इस महायज्ञ में सहभागी बन सकें।

#jayprakashbishnoi #brijmohanramawat #talkwithbmr #bikaner #interview #birajmohanramawat #lionexpress #educational #rpsc #schoollecture #topper #rpsctoper #rpscrankfirst

posted by siransu