Buy real YouTube subscribers. Best price and warranty.
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

नामांतरण कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया । Namantaran Procedure । Namantaran Process

Follow
Priyank Dhimole

#namantaran_process_in_hindi_mp #नामांतरण_की_प्रक्रिया #namantaran_ki_prakriya
#namantaran_mp #fauti_namantaran_mp #foti_namantaran_mp
#mp_me_namantaran_kaise_kare #namantaran_kaise_hota_hai #priyankdhimole
#namantaran_procedure

About This Video
नामांतरण के नियम 2023
मध्यप्रदेश में जमीन के नामांतरण हेतु आवेदन करने से पहले कुछ नियमों को ध्यान में रखना होगा। समयसमय पर मध्य प्रदेश मुख्य आयुक्त राजस्व विभाग के ऑफिशल पोर्टल (RCMS MP) पर नामांतरण, रजिस्ट्री एवं अन्य सूचनाओं को ऑफिशल वेबसाइट पर आम सूचना इश्तेहार फलक पर अपलोड कर दिया जाता है। कुछ नियम ऐसे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही जमीन का नामांतरण हो सकता है जैसे:

फौती नामांतरण सभी वारिसों के हक के आधार पर
फौती नामांतरण कुछ वारिसों के हक त्याग के साथसाथ
फौती नामांतरण वसीयत के आधार पर
पंजीकृत विक्रयपत्र के आधार पर
पंजीकृत दान पत्र के आधार पर
पंजीकृत भूमिविनिमय पत्र के आधार पर
व्यवहार न्यायालय के डिक्री के आधार पर
नाबालिग से बालिग होने पर
बटाई/बंधक दर्ज करने हेतु
बटाई/बंधक विमुक्त करने हेतु
किसी अन्य प्रकार से हक अर्जन द्वारा
यह सभी जमीन नामांतरण के विलेख हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए नामांतरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।

जमीन नामांतरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि आप मध्यप्रदेश में जमीन नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण करना चाह रहे हैं। तो आपको कुछ दस्तावेज PDF File के रूप में तैयार करके रखने चाहिए। ताकि आप ऑनलाइन उन्हेंसबमिट कर सकें। MP Namantran Online करने से पहले इन दस्तावेजों को तैयार कर ले।

NOTE: जमीन नामांतरण के दस्तावेज नामांतरण विलेख (नजूल भूमि हस्तांतरण) के प्रकार पर ही तैयार किए जाएंगे। आवश्यक दस्तावेज को जानने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही आवेदन पर क्लिक करेंगे। तो नामांतरण अभिलेख का चुनाव करके दस्तावेज जानकारी जुटा सकते हैं। जिसे आपको नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण करने से पहले तैयार करके रखने होंगे।

नामांतरण प्रक्रिया MP (ऑनलाइन नामांतरण कैसे दर्ज करें)
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन नामांतरण दर्ज करने के लिए सर्वप्रथम मध्य प्रदेश मुख्य आयुक्त राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे आवेदन पर क्लिक करें।
आवेदन सेक्शन में नामांतरण पर क्लिक करें।
mp namantran
अपने नामांतरण विलेख (नामांतरण प्रकार का चुनाव करें)

उदाहरण के लिए हम पंजीकृत दान पत्र के आधार पर क्लिक कर रहे हैं।

Jameen Registry
NOTE: अब यहां पर आगे प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कुछ दस्तावेज हमें पहले से PDF File के रूप में तैयार करके रखने होंगे। पंजीकृत दान पत्र के आधार पर पंजीकरण करने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

विक्रेता /खातेदार/दानकर्ता द्वारा धारित भूमि के खसरे की PDF File
विक्रय/दान भूमि के नक़्शे की PDF File
पंजीकृत दस्तावेज के प्रथम चार पृष्ठों को स्कैन कर PDF File
इन दस्तावेजों को तैयार करने के बाद ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। अतः आप आवेदन करने से पहले इन दस्तावेजों को पूर्ण करें और ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आमंत्रण 6 स्टेप में पूर्ण किया जाएगा।

नामांतरण ऑनलाइन दर्ज करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर पीडीएफ भी उपलब्ध है। जो आपको पूर्ण रूप से गाइड करती है। कि आपको ऑनलाइन नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करना है। इस पीडीएफ का लिंक हम यहां दे रहे हैं।

नामांतरण पंजी कैसे निकाले
यदि आपने मध्य प्रदेश मुख्य आयुक्त राजस्व विभाग (RCMS) के ऑफिशल पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन किया है। तो आपको वहां से एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर नामांतरण पंजी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। मध्यप्रदेश में नामांतरण पंजी ऑनलाइन देखने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

सर्वप्रथम RCMS MP पोर्टल पर विजिट करें।
वेबसाइट मैन्युबार में दिखाई दे रहे सर्च पर क्लिक करें।
MP Namantran Status

यहां पर आपको पंजीकरण नंबर, रजिस्ट्री नंबर LCK ID दर्ज करनी होगी।
सम्मिट पर क्लिक करें।
MP Namantran Status (2)
यहां से आप नामांतरण पंजी ऑनलाइन देख सकते हैं। तथा MP Namantran Status को चेक कर सकते हैं।

Please Support Us
Phone pay priyankdhimole@ybl

Our Other Social Platforms
Telegram https://t.me/+twYVVYZgyOdkNmVl
Instagram   / priyankdhimole  
Facebook   / iamdpriyank  



Other Related Queries
नामांतरण
नामांतरण कैसे होता है
नामांतरण करने की प्रक्रिया
नामांतरण की प्रक्रिया
फ़ौती नामांतरण कैसे होता है
बसीयत का नामांतरण कैसे होता है
namantaran kaise kare
namantaran ki prakriya
namantaran mein koun se dastavej lagte hain

posted by dekkdijaz9