Rock YouTube channel with real views, likes and subscribers
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

नीम्बू कुल का तना एवं जड़ सडन रोग या गम्मोसिस रोग Phytophthora stem and root rot of lemon

Follow
onlyfor@students

नीम्बू कुल का तना एवं जड़ सडन रोग या गम्मोसिस रोग फाईटोफ्थोरा सिट्रोफथोरा नामक कवक के द्वारा होता है. इस रोग का संक्रमण पौधों में अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में ज्यादा दिखाई देता है. इस रोग की लक्षण तने की छाल में सड़न, गोंद निकलना, जड़ों का सड़ना और पत्तियां पीली होकर पौधा सूखने लगता है. कवक के बीजाणु मिट्टी में पडे़ रहते है जो  कि नमी मिलने पर तने में संक्रमण फैलाते है. इस विडियो में हमने इस रोग के कारण, लक्षण और नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया है. इस विडियो को बनाने का उद्देश्य केवल किसानों को शिक्षित करना है जिस से वो नीम्बू कुल की फसल में रोग के लक्षण देख कर उसका सफलता पूर्वक नियंत्रण कर सकें. इस विडियो में नीम्बू कुल का तना एवं जड़ सडन रोग या गम्मोसिस रोग को नियंत्रित करने की तीन विधियां (कल्चरल नियंत्रण, रासायनिक नियंत्रण एवं जैविक नियंत्रण) बताई गयी हैं. अगर किसान तीनों विधियों का अनुसरण करे तो इस रोग से पूरी तरह से मुक्ति पा सकते हैं.
नीम्बू कुल का तना एवं जड़ सडन रोग
नीम्बू कुल का गम्मोसिस रोग
नीम्बू कुल का तना एवं जड़ सडन रोग या गम्मोसिस रोग का नियंत्रण
फाईटोफ्थोरा सिट्रोफथोरा

posted by usilibz