Grow your YouTube channel like a PRO with a free tool
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

RAS Topper Interview | How my mother never let me be demotivated | Deepshikha Kalvi RAS Rank 13

Follow
Talks with BMR

Deepshikha Kalvi' Biography | Talks with BMR | Biraj Mohan Ramawat |

टॉक विद बीएमआर में आज के एपिसोड मैं विशेष चर्चा के लिए उपस्थित रही दीपशिखा कालवी जो हाल ही में जारी हुए आरएएस परीक्षा मैं चयनित हुई है इनकी 13 वीं रैंक रही| चर्चा के दौरान शो के होस्ट बृजमोहन रामावत ने नव चयनित आर ए एस दीपशिखा कालवी से उनके निजी जीवन के बारे और उनकी अब तक की शिक्षा की चर्चा की | साथ ही यह भी जाना की इनका पारिवारिक बैकग्राउंड क्या है| इनकी स्कूली व कॉलेज की पढ़ाई कहां हुई, इस बारे मैं बात की | आर ए एस दीपशिखा पहले क्या सरकारी जॉब कर रही थी आर ए एस बनने का सपना कब संजोया इस पर भी चर्चा की | इस सफलता को लेकर किसका सहयोग रहा इन सब बातो पर बात की साथ ही यह कहा की कितने घंटे पढ़ाई करते थे|

टॉक विद बीएमआर के प्रस्तुतकर्ता बृजमोहन रामावत साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि की अपनी जड़ों से सतत जुड़ाव के बावजूद सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों पर पैनी नजर रखने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं। बृजमोहन रामावत को उनकी संवेदनशीलता, सहजता और विषय पर पकड़, भीड़ से एक अलग पहचान देती है।

लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक श्री बृज मोहन रामावत का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में बीकानेर जिले के एक बहुत ही छोटे से गांव बासी बरसिंहसर में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने परिस्थितियों से हार मानने के बजाय हिम्मत और लगन के साथ मेहनत का रास्ता चुना। असंभव शब्द तो बृजमोहन जी के शब्दकोश में है ही नहीं। वो एकबार जो सपना देख लेते हैं तो फिर उसे साकार करके ही मानते हैं। लॉयन एक्सप्रेस उनके इसी जुनून की सफल परिणीति है। आज लॉयन एक्सप्रेस पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठतम और सफलतम पोर्टल्स में से एक है। जरूरतमंद लोगों की सहायता को सदैव तत्पर श्री बृजमोहन रामावत स्वयं एक बहुत ही अच्छे वक्ता, लेखक और पत्रकार हैं तथा अपनी सादगी और सहजता के लिए जाने जाते हैं।

पत्रकारिता बृजमोहन रामावत के लिए कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि समाज में सबसे पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने और राष्ट्र की उन्नति में सहयोग देने का माध्यम भर है। देश की आधी आबादी यानी मातृशक्ति एवम् समाज में पीड़ित व शोषित बच्चों पर उनके कई आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग लपेट हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के पुरजोर समर्थक बृजमोहन रामावत एक संस्कारी और अनुशासित समाज के पैरोकार हैं।
समय के साथ चलने वाले बृजमोहन रामावत नवाचार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और टॉक विद बीएमआर उसी का परिणाम है।
टॉक विद बीएमआर का उद्देश्य बिना किसी पूर्वाग्रह के समाज को दिशा देने वाले विषयों और व्यक्तियों से आपका परिचय कराना है ताकि आप भी राष्ट्र उत्थान के इस महायज्ञ में सहभागी बन सकें।


#deepshikhakalvi #brijmohanramawat #talkswithbmr #bikaner #interview #birajmohanramawat #rajasthanadministrativeservices #rastopper #rasrank13 #rasexam2021

posted by siransu