Get real, active and permanent YouTube subscribers
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

Turning Every Setback into a Stepping Stone | Ambika Lahoty | Yogesh Rajasthani | Talks With BMR

Follow
Talks with BMR

Ambika Lahoty | Talks With BMR | Yogesh Rajasthani

Talks with BMR के आज के एपिसोड में अंबिका लाहोटी ने अपनी प्रेरणादायक जीवन यात्रा साझा की। अंबिका एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने समाज की बेड़ियों को तोड़ते हुए न केवल खुद को सँवारा, बल्कि अनगिनत महिलाओं को भी अपने पैरों पर खड़े होने की प्रेरणा दी। मात्र 13 वर्ष की आयु में उन्होंने साड़ियों में फॉल लगाने का काम शुरू किया और धीरेधीरे विभिन्न कार्यों के अनुभव से आज ट्रेडिंग में एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया है। उनका वैवाहिक जीवन कई चुनौतियों से भरा रहा, इतना कि उन्होंने एक समय आत्महत्या का प्रयास भी किया था। बातचीत के दौरान लाहोटी ने बताया कि वे उस समय इतने गहरे अवसाद में थीं कि उन्हें अपनी बुनियादी ज़रूरतों का भी ध्यान नहीं रहता था। न खानेपीने का होश था और न ही मौसम की परवाह। गर्मी के दिनों में भी वे गर्म पानी से नहातीं और रजाई ओढ़कर सोतीं।



टॉक विद बीएमआर के प्रस्तुतकर्ता बृजमोहन रामावत साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि की अपनी जड़ों से सतत जुड़ाव के बावजूद सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों पर पैनी नजर रखने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं। बृजमोहन रामावत को उनकी संवेदनशीलता, सहजता और विषय पर पकड़, भीड़ से एक अलग पहचान देती है।

लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक श्री बृज मोहन रामावत का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में बीकानेर जिले के एक बहुत ही छोटे से गांव बासी बरसिंहसर में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने परिस्थितियों से हार मानने के बजाय हिम्मत और लगन के साथ मेहनत का रास्ता चुना। असंभव शब्द तो बृजमोहन जी के शब्दकोश में है ही नहीं। वो एकबार जो सपना देख लेते हैं तो फिर उसे साकार करके ही मानते हैं। लॉयन एक्सप्रेस उनके इसी जुनून की सफल परिणीति है। आज लॉयन एक्सप्रेस पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठतम और सफलतम पोर्टल्स में से एक है। जरूरतमंद लोगों की सहायता को सदैव तत्पर श्री बृजमोहन रामावत स्वयं एक बहुत ही अच्छे वक्ता, लेखक और पत्रकार हैं तथा अपनी सादगी और सहजता के लिए जाने जाते हैं।

पत्रकारिता बृजमोहन रामावत के लिए कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि समाज में सबसे पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने और राष्ट्र की उन्नति में सहयोग देने का माध्यम भर है। देश की आधी आबादी यानी मातृशक्ति एवम् समाज में पीड़ित व शोषित बच्चों पर उनके कई आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग लपेट हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के पुरजोर समर्थक बृजमोहन रामावत एक संस्कारी और अनुशासित समाज के पैरोकार हैं।
समय के साथ चलने वाले बृजमोहन रामावत नवाचार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और टॉक विद बीएमआर उसी का परिणाम है।
टॉक विद बीएमआर का उद्देश्य बिना किसी पूर्वाग्रह के समाज को दिशा देने वाले विषयों और व्यक्तियों से आपका परिचय कराना है ताकि आप भी राष्ट्र उत्थान के इस महायज्ञ में सहभागी बन सकें।



#talkswithbmr #brijmohanramawat #birajmohanramawat #interview #yogeshrajasthani #vyasyogeshrajasthani #bikaner #ambikalahoty #jaipur #joshtalks #inspiringwomen #womenempowerment #nevergiveup #motivationforwomen #strongwomen #sharemarket #trading #nokha

posted by siransu