Easy way to get 15 free YouTube views, likes and subscribers
Get Free YouTube Subscribers, Views and Likes

Uttarakhand के कुख्यात शराब माफिया Manmohan Singh Negi की कहानी | मनमोहन सिंह नेगी | कुख्यात EPS04

Follow
Baramasa

ये कहानी है एक ऐसे शख्स की, जो दिखने में जितना खूबसूरत था, उसके काम उतने ही बदसूरत. एक ऐसा शख्स जिसने अपने गुरू भरतू दाई की शार्गिदी में वो दरिंदगी सीखी, जिसकी बदौलत वो पूरे उत्तराखंड का सबसे बड़ा माफिया बना. ऐसा माफिया जो इटली के गॉडफादर्स से इतना प्रभावित था कि उन्हीं की तरह Black Leather Jacket और Aviator Sun Glasses पहना करता. वो जब इस पोशाक में अपनी मोटरसाइकिल पर स्टंट करता तो कॉलेज के युवाओं की धड़कने थम जाती और जब युवाओं की नजर उसकी कमर पर लटकती मशीन गन पर पड़ती तो सब सहम जाते. उसकी हनक इस कदर थी कि जब वो मशीनगन से लैस होकर कर शांत पहाड़ी सड़कों पर खुलेआम टहलता तो बगल से गुजर रहे पुलिस अधिकारी तक अपनी नजरें झुका लेते. उसके काले धंधों में जो भी रूकावट पैदा करता, उसकी हत्या करके शव गायब कर दिया जाता. बताते हैं कि हत्या करने के बाद शरीर को गायब कर देने का तरीका उसने अमेरिकन माफियाओें की फ़िल्में देखकर सीखा था. लेकिन नियति देखिए, इस माफिया का जब अंत हुआ तो उसका खुद का शरीर भी उसके परिवार वालों को नसीब न हो सका.

ये कहानी है Uttarakhand के सबसे बड़े शराब माफिया की. ऐसा शराब माफिया जिसने पॉंटी चड्ढा (Ponty Chaddha) और डीपी यादव (DP Yadav) जैसे माफ़ियाओं के सिंडिकेट को गढ़वाल के पहाड़ों से उखाड़ फेंका था, ऐसा माफिया जिसके सिर पर एक पूर्व प्रधानमंत्री का हाथ था और जो उस दौर के चर्चित पत्रकार और लेखक उमेश डोभाल (Umesh Dobhal) की हत्या के चलते भी कुख्यात हुआ. इस कुख्यात का नाम था, मनमोहन सिंह नेगी.

Script: Manmeet
Illustrations: Rohit Jugran
Production: Kaustubh Badoni
Anchor: Rahul Kotiyal

#uttarakhand #kukhyat #कुख्यात #ManmohaNegi #UmeshDobhal

बारामासा को सपोर्ट करें:

अगर आपको ये कार्यक्रम पसंद आया तो हमें समर्थन दें. आप ऊपर दिए 'Thanks' बटन के ज़रिए भी हमें समर्थन दे सकते हैं या सीधे हमारी UPI Id Baramasa@icici के ज़रिए भी सहयोग कर सकते हैं. आपका छोटाबड़ा हर सहयोग बारामासा को निरंतर बेहतर बनाने में सार्थक होगा.


बारामासा को फ़ॉलो करें:

Facebook:   / baramasa.in  

Instagram:   / baramasa.in  

Twitter:   / baramasa_in  

posted by reperiree6